रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने सोमवार को गायत्री नगर स्थित स्टील सिटी में सड़क एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार है, इन निर्माण के माध्यम से समझ आता है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही स्टील सिटी में चमचमाती शानदार सड़क नजर आएगी। रायपुर नगर निगम के अधोसंरचना मद से इस निर्माण कार्य को स्वीकृत किया गया है। जिसके तहत गायत्री नगर की स्टील सिटी में चमचमाती सड़क बनाई जाएगी, वही गंदगी के निस्तार के लिए नाली निर्माण भी किया जाएगा। भूमि पूजन के इस मौके पर भाजपा नेता अशोक बजाज, पार्षद रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक लोग मौजूद थे।