नगर में बदलाव की बयार, वार्ड 8 से 12 तक पेमन स्वर्णबेर का जोशीला जनसंपर्क
नगरी
इस जनसंपर्क में विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव और अशोक सोम की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उनके साथ भानेन्द्र ठाकुर, भूषण साहू, निकेश ठाकुर, बब्ला कश्यप, रघु साहू, नरेश छेदैया, छबी ठाकुर, प्रमोद कुंजाम, शिव साहू सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। वहीं, युवा शक्ति की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिसमें सोनू चौहान, गीतेश साहू, राकेश नेताम और अन्य युवा साथियों ने पूरे जोश के साथ प्रचार अभियान को मजबूती दी।
जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने सड़क, नाली सफाई, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की बदहाली को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। नागरिकों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से इन बुनियादी सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा गया है, जिससे उनके दैनिक जीवन में परेशानियां बढ़ गई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस प्रत्याशी जीतने के बाद इन समस्याओं का ठोस समाधान निकालेंगे।
पेमन स्वर्णबेर ने वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर नगर का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा, “जनता की अनदेखी अब और नहीं होगी। आपके हक की हर सुविधा दिलाने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे। हमारा लक्ष्य नगर को स्वच्छ, विकसित और समृद्ध बनाना है, जिसमें आपकी भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होगी।”
प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे उत्साह के साथ नारे लगाए और वार्डवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनता के बढ़ते समर्थन को देखते हुए यह साफ है कि कांग्रेस का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है और आगामी चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।