
रायपुर । राज्य शासन द्वारा 2011 बैच के 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस अफसरों को नये साल के पहले दिन आज सोवार को प्रमोशन का तोहफा दिया है। सभी पदोन्नत आईएएस अफसर फिलहाल उसी जगह पर पदस्थ रहेंगे। पदोन्नत 10 आईएएस में चार कलेक्टर भी शामिल हैं। मंत्रालय में पदस्थ आईएएस अब संयुक्त सचिव से विशेष सचिव प्रमोट हो गये हैं। वहीं 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को प्रमुख सचिव प्रमोट हुए हैं। सोनमणि फिलहाल सेंट्रल में हैं, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।
जिन अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, उसमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर, बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, मिशन संचालक एनएचएम भोसकर विलास संदिपान, कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी, संयुक्त सचिव संजीव कुमार झा, जितेंद्र कुमार प्रबंध संचालक पर्यटन, जनमजेय महोबे कलेक्टर कबीरधाम, रिमिजुयस एक्का कलेक्टर बलरामपुर और जीवन किशोर ध्रुव सचिव लोकसेवा आयोग शामिल हैं।