
बिलासपुर। जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यह एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है।
इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 5 अन्य मजदूरों के गंभीर तौर पर घायल होने का दावा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, यूनिट में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था।
इसी दौरान प्री AIR हिटर प्लेटफॉर्म मेंटेनेंस के दौरान टूट गया। बहरहाल घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी है।