ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में माजदा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। गाड़ी में सवार 10 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हैं।

वहीं गुरुवार रात बलरामपुर जिले के ककना में 2 बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 युवकों ने दम तोड़ दिया और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

छुईखदान क्षेत्र में छिंदारी डैम के पास माजदा वाहन अनकंट्रोल हो गया, वाहन गहरी खाई में जा गिरा। माजदा में सवार सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद जंगल से लौट रहे थे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। छुईखदान टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि फिलहाल शुरुआत जांच जारी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा वाहन की तकनीकी खराबी से हुआ या मानवीय लापरवाही के कारण।
इस हादसे में राजेश साहू (28), मंगल चंद (30) और टिक्कू धनकर (31) की मौत हुई है। तीनों मजदूर थे और भरदाकला (छुईखदान) के रहने वाले थे।

बलरामपुर में दो बाइकों में भिड़ंत इतनी तेज थी कि 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। घटना बरियो चौकी क्षेत्र की है। गुरुवार रात करीब 10 बजे ककना-कल्याणपुर मार्ग में ककना नर्सरी के पास ये हादसा हुआ।

एक बाइक में सवार आनंद भुईयां (20 वर्ष) निवासी सिधमा अपने रिश्तेदार लाल बाबू भुइयां (19 वर्ष) के साथ बरियो आया था। दोनों वापस सिधमा जाने के लिए निकले थे। दूसरी बाइक में तुलसी अगरिया (30 वर्ष) अपने साथी कृष्णा खलखो (18 वर्ष) के साथ सिधमा से मदनेश्वरपुर जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker