70 साल की मां को ही खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा, बेटे ने दी फूल गोभी खाने की इतनी बड़ी सजा…
जब माता-पिता बुजुर्ग हो जाते हैं, तो बच्चे ही उनका सहारा बनते हैं। यह बेहद आम वाक्य है, जिसे फिल्मों से लेकर आम जीवन में कई बार सुना गया है।
अब ओडिशा में ऐसे मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने रिश्तों को तार-तार कर दिया और अपनी ही मां को खंभे से बांधकर कथित तौर पर बुरी तरह पीटा।
खबर है कि पुलिस भी मामले में सक्रिय हो गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना ओडिशा के केउनझार जिले की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक महिला को उसके बेटे ने ही खेत से फूल गोभी तोड़ने के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा।
खबर है कि 70 वर्षीय महिला ने अपने छोटे बेटे के खेत से फूल गोभी तोड़कर खा ली थी।
इसके बाद विवाद खड़ा हुआ और दोनों के बीच जमकर बहस हुई। बहस के बाद बेटे ने महिला को खंभे से बांधा और बुरी तरह पीटा।
इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे गांववालों को भी महिला के बेटे की नाराजगी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, युवक गांववालों को धमकियां भी दे रहा था।
हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि बाद में महिला को बचाया गया और इलाज के लिए वसुदेवपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।
पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उनके बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Excellent insights! Your breakdown of the topic is clear and concise. For further exploration, I recommend visiting: READ MORE. Keen to hear everyone’s opinions!