बारिश के मौसम में मच्छरों को भगाना आसान नहीं होता। कई बार नॉर्मल मॉसक्यूटो रेप्लिकेंट्स काम ही नहीं आते। आलम यह होता है कि उन्हें लगाने के बाद भी मच्छर भागते नहीं हैं और परेशान करते रहते हैं। ऐसे में उन मॉसक्यूटो रेप्लिकेंट्स को ही यूज करना चाहिए, जिनमें पिकारिडिन और डीईईटी हो। इसके अलावा आप कपूर पर नारियल का तेल अच्छी तरह लगाकर रख दें, जिससे मच्छर घर के आसपास नहीं फटकेंगे।
अगर आप खुद को मच्छरों से बचाना चाहते हैं तो खुशबूदार तेल जैसे लैवेंडर, चाय के पेड़ का तेल, नीम, सिट्रोनेला, और यूकेलिप्टस आदि को इस्तेमाल किया जा सकता है। इनकी महक की वजह से मच्छर पास नहीं फटकते हैं और इनके इस्तेमाल से स्किन पर भी असर नहीं पड़ता है।
लहसुन की मदद से भी भगा सकते हैं मच्छर
आप लहसुन की मदद से भी मच्छरों को भगा सकते हैं। लहसुन में हाई सल्फर कंटेंट होता है, जिससे मच्छर पास नहीं आते हैं। इसके लिए आपको लहसुन को कुचलना होगा और पानी में उबालना होगा. आप इस पानी को पी सकते हैं या इसे कमरे के कोनों में स्प्रे भी कर सकते हैं, जिसकी सुगंध की वजह से मच्छर दूर भाग जाते हैं।
ये पौधे भी कर सकते हैं आपकी मदद
मच्छरों को दूर भगाने के लिए गेंदा, तुलती, लेमन ग्रास, पेपरमिंट, रोजमेरी जैसे पौधे भी लगा सकते हैं। इनकी गंध की वजह से मच्छर पास नहीं आते हैं। इसके अलावा नींबू और लौंग का पानी भी अच्छा ऑप्शन है। मच्छरों से बचाव के लिए ढीले-ढाले और पूरी बाजू वाले कपड़े पहनने चाहिए. मॉनसून के दौरान छोटे कपड़े और शॉर्ट्स पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे मच्छरों को काटने का मौका मिलता है। इसके अलावा हल्के रंग के कपड़े पहनने से मच्छर पास नहीं आते हैं।