
नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने गुरुवार को अपनी लेटेस्ट हिट फिल्म थंडेल के लिए भगवान वेंकटेश्वर से आशीर्वाद लेने के लिए प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर पहुंचे।
उनके साथ फिल्म के निर्देशक चंदू मोंडेती और प्रड्यूसर अल्लू अरविंद भी थे। बता दें कि थंडेल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है।
मंदिर में अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने की बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। य़े सितारे पारंपरिक परिधान में दिखे और लाल कपड़े में मंदिर के बाहर तस्वीरें खिंचवाते दिखे।
यहां ये भी बता दें कि रणबीर कपूर ‘रामायण’ में प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं और वहीं साई पल्लवी उनकी पत्नी सीता के रोल में नजर आनेवाली हैं।