
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ की करीना कपूर वाले आइकॉनिक ट्रेन सीन को रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं. उनके शानदार एक्सप्रेशंस और डायलॉग डिलीवरी को देखकर फैंस दंग रह गए हैं।
इस वीडियो में मोनालिसा करीना कपूर के मशहूर सीन को परफेक्ट अंदाज में निभाती दिख रही हैं, जिसमें गीत प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ती है, और फिर एक पैसेंजर को पकड़कर अपना वहीं आइकॉनिक डायलॉग बोली है
”आज तो हद ही हो गई, लाइन क्रॉस हो ही गई थी, पता है, क्या आज तक लाइफ में मेरी एक भी ट्रेन नहीं छूटी, थैंक्यू बाबा जी, मेरा रिकॉर्ड टूटने से बचा लिया, ”अंदर आ गई हूं,
मैं अब तो मेरा हाथ छोड़ दो. इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं.” इस डायलॉग को मोनालिसा ने रीक्रिएट किया. जिसमें उनके एक्सप्रेशन बेहद नैचुरल लग रहे हैं. जिससे फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं।