
मुंबई। राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, पर उनके ‘ऊई अम्मा’ डांस ने जरूर तहलका मचा दिया।
इस गाने पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने खूब डांस किया और रील्स भी बनाई। कुछ हफ्ते पहले तमन्ना भाटिया ने भी राशा के साथ ‘ऊई अम्मा’ पर डांस किया था, जिसे देख फैंस दीवाने हो गए थे।
लेकिन अब तमन्ना ने एक इवेंट में ‘ऊई अम्मा’ पर ऐसा जबरदस्त परफॉर्म किया कि उनके और राशा के फैंस के बीच बहस छिड़ गई कि किसने बेस्ट परफॉर्म किया। तमन्ना ने एक इवेंट में ‘ऊई अम्मा’ पर अपनी कमर मटकाई।
उन्होंने ऐसे इलेक्ट्रिफाइंग डांस मूव्स दिखाए कि सब हैरान रह गए। वो तमन्ना के डांस को राशा थडानी के साथ कंपेयर करने लगे।