
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शालाओं में कार्यरत 49 सहायक शिक्षक (एल बी) को पदोन्नत किया गया है। उन्हें शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के कार्यालय पत्र क्रमांक 2687 7 मई 2025 के अनुसार यह पदोन्नति की गई है। पदोन्नति के उपरांत काउंसलिंग के द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में उनकी पद स्थापना की गई है।
इस प्रकार जिले के 49 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
इन सहायक शिक्षकों की हुई पदोन्नति
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे के अनुसार, मुरली प्रसाद निषाद सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चरगवां को शासकीय प्राथमिक शाला मंगलौर बेरला, बरखा चौहान सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कन्हेरा साजा, राधेश्याम सिंह बैस सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मलदा नवागढ़, चैन दास बघेल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला डंगनिया साजा, मनोज वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खपरी नं 2 को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मऊ बेमेतरा, अमित गुप्ता सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला देवरी को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला जेवरा साजा, उमेंद्र सिंह रावटे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रुसे को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कन्या परपोड़ी साजा, दुष्यंत कुमार साव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला काँपा से प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मटिया बेरला, सुरेश दास सतनामी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बदनारा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुखाताल बेमेतरा, पंचराम साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला घोरेघाट बेमेतरा, भुवन लाल साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला झांकी को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला तेंदो साजा, खिलेश्वरी साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कुम्ही को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कोटा बेरला, गुलशन कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बहेरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खामडीह साजा, ईश्वर सिंह वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बहिंगा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बेलौदीकला बेरला, सावित्री केसरवानी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा थानखमरिया को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सनकपाट जांता बेमेतरा, दामिनी राजपूत सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला देवरबीजा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सिरसा बेरला, ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला उघरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बैजी (लोलेसरा) बेमेतरा, प्रभावती कुर्रे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खैरी को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला प्रतापपुर नवागढ़, सुनीता साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला तेंदुआ को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला हाड़ाहुली साजा, नेहा रानी गेंड्रे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मोहभट्ठा बेमेतरा, मेमिन मल्होत्रा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला उरैहा साजा, सुनैना ध्रुव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला नांदघाट को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नांदघाट नवागढ़, सावित्री दिव्या सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मोतिमपुर को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह नवागढ़, अनिल कुमार कुंजाम सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला करही साजा, मैमूना सुल्ताना सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कन्या देवकर को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बुधवारा साजा, आमना परवीन सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बालक देवकर को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सोनडोंगरी साजा, घनश्याम सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बुढ़ेरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर साजा, शेषनारायण महेश्वरी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव गहिरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला परसवारा बेमेतरा, किरण कुर्रे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खाती को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला करामाल बेरला, तामश्कर कश्यप सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला नवीन कंदई को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला हेड़सपुर साजा, सुरेंद्र पाल सिंह यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला जामगांव को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बोरिया साजा, जितेंद्र सिंह ठाकुर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पुरान को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला उसलापुर बेमेतरा, योगेंद्र कुमार बंछोर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बांसा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला दर्री साजा, टुकेश्वरी राजपूत सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला उघरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बोरिया (घिवरी) साजा, ज्ञानेश्वर तिवारी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रजकुड़ी को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अगरीखुर्द साजा, आरती पाण्डेय सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भोईनाभाठा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बहेरा बेमेतरा, सरोज सिन्हा सहायक शिक्षक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरतरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला ढाप साजा, अजीत कुमार वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सरदा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला गोपालपुर साजा, प्रमेश कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सिलघट को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सुरुंगदाहरा बेमेतरा, भूपेंद्र कुमार बंजारे सहायक शिक्षक की प्राथमिक शाला बांसा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी साजा, रेणुका वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भिभौरी को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नवीन पेंड्री बेमेतरा, सतीश कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला तारालीम बेरला, पुष्पा लहरे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्री को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अड़बँधा बेमेतरा, लक्ष्मी बाला पटेल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरदी को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला घिवरी साजा, कलीराम कुर्रे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला नेवनारा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रमपुरा साजा, नारायण दास कुर्रे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक देवादा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बनरांका साजा, संजय कुमार भारती सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सांकरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला न गाड़ाघाट साजा, राजेश कुमार ठाकुर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बांसा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बगलेड़ी साजा, विजय कुमार सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा को प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मटिया साजा में पदस्थ किया गया है।