बसना बस स्टैण्ड के पास स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर, बुजुर्ग घायल

बसना। ग्राम जमड़ी निवासी दुजेलाल पटेल एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दिनांक 18 जुलाई 2025 की शाम लगभग 5 बजे की है, जब वे अपनी स्कूटी (क्रमांक CG06GL6853) से किसी कार्य से बसना आ रहे थे।
जैसे ही वे बस स्टैण्ड बसना के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज़ रफ्तार मारुति वेगनआर कार (क्रमांक CG04HM3388) ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दुजेलाल पटेल स्कूटी सहित सड़क पर गिर गए, जिससे उनके दाहिने आंख के ऊपर, गाल, हथेली और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं।
आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल बसना लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार, स्कूटी भी दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना संबंधित थाने में दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।