सरायपाली में नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

सरायपाली। अटल आवास रोड किनारे भंवरपुर रोड पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक रामप्यारा पटेल को 19 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद झोले में नशीले इंजेक्शन रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपना नाम विजय गुप्ता पिता स्व. रामेश्वर गुप्ता उम्र 33 वर्ष, निवासी अटल आवास, वार्ड क्रमांक 01, बिरेंद्र नगर थाना सरायपाली बताया।
तलाशी लेने पर उसके झोले से पॉलिथीन में रखे कुल 80 नग प्रतिबंधित Pentazocine Lactate Injection (1 ML) बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग ₹2344 आँकी गई। इसके साथ एक एमआई कंपनी का मोबाइल भी जप्त किया गया।
आरोपी के पास इंजेक्शन रखने के वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21 व 52 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जांच जारी है।