बागबाहरा : -लक्ष्मीपुर में सेलून संचालक के साथ मारपीट, तीन आरोपियों पर FIR

बागबाहरा (महासमुंद)। ग्राम लक्ष्मीपुर में एक सेलून संचालक के साथ दुकान के अंदर घुसकर मारपीट करने, गाली-गलौच करने और मोबाइल छीनने का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़ित लखन सेन (38 वर्ष), पिता घनश्याम सेन, निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर ने थाना बागबाहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार वह 19 जुलाई 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे अपनी दुकान में कार्य कर रहा था, तभी गांव के तीन लोग—आगेश्वर ताण्डी, केशव ताण्डी और सशमी ताण्डी—लाठी लेकर दुकान में घुस आए और गाली गलौच करते हुए लाठी से हमला कर दिया।
हमले में लखन सेन के दोनों हाथों व हाथ की उंगलियों में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए सीएचसी बागबाहरा ले जाया गया, जहाँ एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
मारपीट के दौरान जब पीड़ित ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाना चाहा, तो सशमी ताण्डी ने उसका मोबाइल छीन लिया और आगेश्वर ताण्डी ने मोबाइल को पास के व्यक्ति रूपेश साहू के घर की छत पर फेंक दिया। बाद में रूपेश साहू से पता चला कि आगेश्वर खुद ही जाकर मोबाइल ले गया।
पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपी पूर्व में भी उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चुके हैं और थाना में समझौते का इकरारनामा भी दे चुके हैं। बार-बार हो रही घटनाओं से पीड़ित परिवार भयभीत है। पीड़ित ब्लड प्रेशर व किडनी की बीमारी से ग्रस्त है और उसे जान का खतरा बना हुआ है।
पुलिस ने मामले में धारा 296, 117(2), 351(3), 332(C), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।