
बलौदा (महासमुंद)। थाना बलौदा क्षेत्र अंतर्गत सिरपुर नाका के पास पुलिस ने दो युवकों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर 20 जुलाई 2025 की सुबह की गई। सूचना के अनुसार दो व्यक्ति उड़ीसा की ओर से पैदल अवैध शराब लेकर सिरपुर नाका की ओर आ रहे थे।
प्रधान आरक्षक त्रिलोचन भोई हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अजय डोंगरे (उम्र 19 वर्ष) व राहुल मांझी (उम्र 23 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 01, अंबेडकर नगर, सरायपाली बताया।
तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से दो प्लास्टिक थैलों में कुल 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2000 बताई गई है। आरोपियों के पास शराब रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया है और मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। गिरफ़्तारी की सूचना परिजनों को दे दी गई है।