छत्तीसगढ़

अवैध रूप से धान परिवहन करते 280 बोरा धान सहित दो वाहन जब्त

सरायपाली। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से जारी है जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस बार प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए धान का समर्थन मूल्य 31 रुपए निर्धारित किया है। वहीं धान खरीदी की मात्रा को भी बढ़ा कर 21 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया है। धान का समर्थन मूल्य अधिक होने की वजह से अवैध रूप से समथर्न मूल्य पर धान खपाने के लिए सभी क्षेत्रों में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं जो अवैध रूप से धान खपाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य एवं पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।
धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग पाइंट बनाए गए हैं जहां वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान अवैध रूप से धान परिवहन करते सरायपाली एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ उड़ीसा बार्डर से दो ट्रक अवैध धान को पकडऩे में सफलता हासिल की है। कार्रवाई में कुल 820 बोरा धान जब्त किया गया है, जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना सिंघोडा के सुपुर्द किया गया।दरअसल, लगातार शिकायते मिल रही थी कि सरायपाली के उड़ीसा सीमा पर अंतरराज्यिय जांच नाका लगाए जाने के बावजूद धान तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तेज रफ्तार से वाहनों को बिना चेक करवाए निकले जा रहे थे जिस पर स्थानीय प्रशासन की निगरानी टीम ने बीती रात आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उड़ीसा की ओर से अवैध रूप से धान भरकर आ रही एक माजदा वाहन से 280 पैकेट धान जब्त किया है। तो वही कार्रवाई के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही एक और ट्रक जिसमें 540 पैकेट धान भरा हुआ था जिसका ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं होने पर उक्त धान को भी अवैध पाए जाने पर दोनों गाडिय़ों को जब्त कर सिंघोड़ा थाने के सुपुर्द में रखवाते हुए अवैध धान के विरुद्ध जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker