रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सोमवार की शाम को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शांति नगर स्थित निवास पहुंच कर उनके पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल को पुष्पांजलि अर्पित की और गहरी संवेदना व्यक्त की।
स्व. नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर को शांति नगर के पाटन सदन में रखा गया है। नंदकुमार बघेल के निधन पर कई लोगों ने शोक जताया है। नंद कुमार बघेल पिछले 3 माह से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे।जहां वे सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली।