पिथौरा। ग्राम कोल्दा से होनहार छात्र दिव्यांश मण्डल का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।इनका पिता डॉ.प्रताप चन्द्र मण्डल एवं माता क्रान्ति पाल मण्डल शिक्षिका प्राथमिक शाला कोल्दा में पदस्थ हैं।इनके बड़े भैया प्रांजल मण्डल का भी 2017 में जवाहर नवोदय में चयन हो चुका है।। छात्र दिव्यांश मंडल का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन होने पर सभी ग्राम वासी एवं स्कूल स्टाफ के शिक्षक बहुत हर्षित हैं। दिव्यांश का चयन का श्रेय उनके माता पिता, आचार्य सहदेव ठाकुर जी को एवं सभी शिक्षक को दे रहे हैं। साथ में बालक की मेहनत का फल है, जो उसे आज सफलता मिली।समस्त स्नेहीजन दिव्यांश के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
Related Articles
Check Also
Close
-
बस्तर अंचल में पर्यटन बढ़ावा दे रही राज्य सरकार : केदार कश्यपAugust 10, 2024