
बसना। थाना बसना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, शंभु पारेश्वर (35) निवासी तरेकेला, 4 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक CG06PA3264 से गंमत नाचा देखने चेरगाढ़ोड़ा जा रहा था।
इसी दौरान दुरुगपाली–चेरगाढ़ोड़ा मोड़ के पास रात लगभग 9 बजे पीछे से आ रही बाइक CG06GV4793 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए शंभु की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में शंभु गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत CHC बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान प्रार्थी जयकुमार पारेश्वर सहित प्रत्यक्षदर्शियों अशोक सागर और शिवेंद्र सिंह बघेल के बयान लिए गए।
आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।



