
नगरी। धमतरी जिले के नगरी शहर के अतुल जैन ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2025 में देशभर में 27वीं रैंक प्राप्त कर नगर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ और जैन समाज का नाम रोशन किया है। बचपन से ही मेधावी रहे अतुल जैन ने IIT चेन्नई से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में एम.टेक की उपाधि प्राप्त की थी।
अतुल जैन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समता भवन के संचालक व खिवराज गोलछा के सुपौत्र, स्व. जसराज गोलछा के सुपुत्र हैं। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर पूरे नगर और समाज में हर्ष का वातावरण है। नगरवासियों और समाजजनों द्वारा शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।
प्रमुख जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई
विधायक अंबिका मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शाह, श्रवण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, मोहन नाहटा, नागेंद्र शुक्ला, राजेंद्र गोलछा, कमल डागा, विकल गुप्ता, रवि दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, सचिन भंसाली सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अतुल जैन को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।