रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ संपन्न होगी। वहीं आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए 31 दिसंबर को आचार संहिता लागू हो सकती है।
इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ऐलान कर सकता है। साथ ही राज्य में निर्वाचन चुनाव का भी ऐलान हो सकता है। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी होगी। वहीं आरक्षण की प्रक्रिया के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है।
प्रत्याशियों के खर्चे की सीमा तय
वहीं बुधवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर निगम और नगर पालिका परिषद में महापौर पद के प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा तय कर दी है। राजधानी रायपुर नगर निगम में महापौर पद के उम्मीदवार 25 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे।
3 से 5 लाख तक की जनसंख्या वाले नगर निगम में प्रत्याशी के लिए 20 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। वहीं 3 लाख से कम जनसंख्या वाले निगम में प्रत्याशी 15 लाख तक खर्च कर सकेंगे।