नई दिल्ली । अदाणी समूह के स्वामित्व वाली सीमेंट निर्माता कंपनी अंबुजा सीमेंट ने वित्त वर्ष 25 में 100 एमटीपीए सीमेंट उत्पादन क्षमता हासिल करने और भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी 2% बढ़ाने के लिए 8,100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) का अधिग्रहण किया है। मंगलवार को इसका एलान किया गया।
सीमेंट कारोबार की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट ओरियंट सीमेंट्स की कुल 46.8% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने की भी पेशकश की है।
स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए कंपनी के बयान के अनुसार, “3-4 महीनों के भीतर, ओपन ऑफर प्रावधानों के अनुसार यह सौदा पूरा हो जाएगा। ओपन ऑफर 395.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर किया जा रहा है, जिसे SAST (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) विनियमों के अनुसार निर्धारित किया गया है।”
अधिग्रहण सौदे की घोषणा के बाद दोनों संबंधित सीमेंट कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे सुबह 9:20 बजे तक अंबुजा के शेयर 1.49% बढ़कर 580 रुपये पर पहुंच गए, जबकि ओरिएंट सीमेंट के शेयर 1.65% बढ़कर 358.25 रुपये पर कारोबार करते दिखे।