मनोरंजन

अनुष्का-विराट के बेटे अकाय का WPL मैच के दौरान दिखा गजब का क्रेज

Bollywood:- अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है। अपने दोबारा पेरेंट्स बनने के खुशखबरी का एलान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बयान जारी कर के दिया था। वहीं जब से ये खबर सामने आई है, हर तरफ अकाय की ही चर्चा हो रही है। हर कोई अकाय को लेकर काफी एक्साइटेड है। फैंस के बीच अकाय को लेकर किस कदर दीवानगी है इसका उदाहरण हाल ही में हमें वुमेन्स प्रीमियर लीग के दौरान देखने को मिला है।

WPL मैच के दौरान अकाय ने लूटी महफिल

दरअसल बीते दिन आरसीबी-डब्ल्यू बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में WPL 2024 का अपना पहला मैच खेल रही थी। इसी दौरान एक फैन को स्टैंड में एक शेर के बच्चे की तस्वीर के साथ ‘अकाय आरसीबी’ लिखी तस्वीर पकड़े हुए देखा गया। इसके अलावा एक अन्य फैन ने भी हाथ में एक पोस्टर पकड़ा था जिसपर लिखा था- अकाय आरसीबी में आपका स्वागत है।’ अकाय के लिए फैंस की ये दीवनगी इस वक्त हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

अकाय के नाम से सोशल मीडिया पर बने हैं कई फर्जी अकाउंट

इतना ही नहीं जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटे अकाय के आने की गुड-न्यूज फैंस को दी थी तो इस दौरान इंस्टाग्राम पर अकाय के नाम पर फर्जी अकाउंट भी बनने शुरू हो गए। ये अकाउंट अकाय कोहली के नाम से बने हैं। ट्विटर पर इन अकाउंट्स की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी। ये सब देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की पैदा होते ही अनुष्का-विराट के बेटे अकाय की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है।

अनुष्का-विराट ने इस तरह दी अकाय के आने की खुशखबरी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जॉइन पोस्ट शेयर कर बताया कि- ‘बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है। हम इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे हमें प्राइवसी देने का भी आग्रह करते हैं। प्यार, विराट और अनुष्का।’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker