अपराधराजधानी
Trending

अतिक्रमण हटाने पर निगम कार्यालय पर हमला, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट

रायपुर । राजधानी के बंजारी नगर इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम पर बुधवार को हालात बेकाबू हो गए। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद, शाम को भीड़ ने जोन-8 स्थित नगर निगम कार्यालय पर हमला बोल दिया, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, लेकिन हिंसा बेहद गंभीर हो गई।

भीड़ ने लाठी-डंडों से कार्यालय में तोड़फोड़ की, सरकारी वाहनों के शीशे तोड़े और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। कई निगमकर्मी घायल हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट की गई। भीड़ ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिराया और हमला किया। यह पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कर्मचारियों ने निकाली रैली, मांगी सुरक्षा
गुरुवार को घटना से आक्रोशित नगर निगम के सभी जोनों के कर्मचारी एकजुट होकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल लाए। उन्होंने साफ कहा कि जब तक स्थायी सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना निगमकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है और अतिक्रमण हटाने जैसे जरूरी कार्यों में कानून व्यवस्था की मजबूती की मांग को और ज़ोर देती है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker