सीतापुर । खड़ी हुई ट्रैक्टर से रफ़्तार में आ रही बाइक की भिडंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद दुर्घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर घायल युवती का इलाज जारी है।
दरअसल यह हादसा नेशनल हाईवे- 43 में गुतुरमा बस स्टैंड के पास हुआ। जहां पर धान भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थलगांव की ओर से आ रही रफ्तार बाइक जा टकरा गई।
इस हादसे में बाइक चला रहे युवक चमन यादव निवासी पेंडरखी उदयपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल का जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।