अपराध / हादसादेश दुनियां
Trending

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, लापरवाह चालक पर अपराध दर्ज

महासमुंद/रायगढ़। सरायपाली-बसना मेन रोड पर हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 6 जून 2025 को मृतक छविशंकर सागर (40 वर्ष), निवासी डोंगरीपाली, अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GQ 2333) से जा रहे थे।

इस दौरान बजाज पल्सर 125 (क्रमांक CG 04 PU 4722) के चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मृतक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे साइनबोर्ड से जा टकराया और उसे गंभीर सिर व सीने की चोटें आईं।

गंभीर हालत में पहले रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर और बाद में श्रीबालाजी मेट्रो अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया। लंबी अवधि तक इलाज चलने के बाद 7 जुलाई 2025 की सुबह 8:19 बजे उसकी मौत हो गई।

मर्ग जांच में स्पष्ट हुआ कि हादसा पल्सर चालक की तेज व लापरवाह ड्राइविंग से हुआ है। पुलिस ने मामले में धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस अब आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button