पाकिस्तान में विराट कोहली के बेटे अकाय के जन्म पर जश्न, बांटी गई मिठाइयां, अब लोगों में बंधी ये उम्मीद
Cricket:- विराट कोहली के दिवाने दुनिया के कोने-कोने में हैं. और, पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. बाबर आजम के देश में भी विराट कोहली की पूछ कम नहीं है. और, ये इस वजह से मुमकिन हो सका है क्योंकि उनकी बैटिंग में दम है. ऐसे में जब विराट कोहली के दूसरे बच्चे यानी उनके बेटे अकाय की जन्म की खबर उनके पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को मिली तो वो खुशी से झूम उठे. उनकी .ये खुशी उतनी ही थी और वैसी ही थी, जैसी कि विराट के भारतीय फैंस में देखने को मिलती है.विराट कोहली के बेटे के जन्म पर पारिस्तान की सड़कों पर जो हुआ, उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहां के एक यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी फैंस में दिखी खुशियों की लहर का पूरा फुटेज अपलोड है. इस वीडियो फुटेज में आप पाकिस्तानी फैंस को विराट कोहली को मुबारकबाद देते देख सकते हैं. इसके अलावा वो आपस में मिठाइयां भी बांटते और खाते नजर आ रहे हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से विराट को मुबारकबाद और बेटे अकाय के लिए प्यार उड़ेल रहा था. हालांकि, इन सबके बीच एक उम्मीद भी थी, जिसे लोग जता रहे थे.
पाकिस्तानी फैंस में बेटे के जन्म के बाद बंधी येे उम्मीद
अब आप सोच रहे होंगे कि वो उम्मीद क्या है, जिसका जिक्र पाकिस्तानी फैंस ने किया है. तो ये उम्मीद जुड़ी हैं विराट कोहली के रिकॉर्ड से. दरअसल, वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार ये बात चलती है कि विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, जब वो रिटायर होंगे तो उनके रिकॉर्ड्स को कौन तोड़ेगा? पाकिस्तानी फैंस ने उम्मीद जताई है कि अब विराट कोहली का बेटा ही उनका रिकॉर्ड तोड़ेगा.
15 फरवरी को हुआ अकाय का जन्म
अकाय, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी संतान है. अकाय का जन्म 15 फरवरी 2024 को हुआ. हालांकि, इसके जन्म की आधिकारिक पुष्टि पति-पत्नी की ओर से 20 फरवरी को की गई. विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज शेयर की अपने बेटे अकाय के जन्म की जानकारी शेयर की. साफ है कि अकाय के जन्म के बाद अब विराट कोहली की फैमिली कम्पलीट हो चुकी है. अब उनके परिवार में पति-पत्नी के अलावा बेटी वामिका और बेटा अकाय है. विराट ने अकाय की जन्म की खातिर ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक लिया था.