राजधानी
CG Breaking :पेट्रोल और डीजल पंप में लगी लंबी कतारें
रायपुर। रायपुर बस और ट्रक की हड़ताल के चलते राजधानी के पेट्रोल पंप में लंबी कतार लग गई आम लोग पेट्रोल और डीजल डलवाने के लिए करते दिखाई पड़े अधिकांश पेट्रोल पंपों में काफी भीड़ थी यही नहीं कई स्थानों पर एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक लोग लाइन पर खड़ी दिखाई दिए यहां तक की लोग पहले पेट्रोल डलवाने के लिए आपस में उलझने लगे कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग गर्म कपड़ों में लिपटकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे कुछ एक लोग ऐसे थे जो किसी कार्य से निकले थे और पेट्रोल के संकट को लेकर पंप पहुंच गए और लाइन में खड़े दिखाई दिए
Very insightful article! Its great to see such well-researched content. Lets talk more about this. Click on my nickname for more!