रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) र्कितन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केशरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। पूरे रायपुर जिले में निजात नशे को ना, जिंदगी को हां के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान मुखबीर सूचना की तस्दीकी पर घटनास्थल शीतला मंदिर के पास सिनोधा में रेड कार्यवाही कर आरोपी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा पिता स्व0 मुन्नाराम विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन उड़ेला थाना हथबंद जिला बलौदाबाजार छ0ग0 को घेराबंदी कर पकडकर सफेद रंग की बोरी में भरा 38 पौवा देशी मदिरा शराब मात्रा 6.840 वल्क लिटर कीमती-4180/रूपये मिलने पर उक्त शराब को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।
Related Articles
Check Also
Close