खेल समाचारछत्तीसगढ़
Trending

वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में छत्तीसगढ़ की बेटी का बड़ा योगदान

रायपुर। इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम के वर्ल्ड जीतने में छत्तीसगढ़ की एक बेटी ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। कवर्धा जिले की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने बतौर फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, भारतीय टीम का हिस्सा बनकर खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने में उनकी मदद की है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी अत्यंत विशेष है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि में हमारा छत्तीसगढ़ भी सहभागी रहा है। उल्लेखनीय है कि, रविवार को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को बड़े अंतर से मात देकर वर्ल्ड कप जीता है।

अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुकी हैं आकांक्षा

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले कवर्धा जिले की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस के प्रति उनका समर्पण और उनकी विशेषज्ञता इस ऐतिहासिक जीत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है।

सीएम साय ने आकांक्षा सत्यवंशी को दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आकांक्षा सत्यवंशी को बधाई देते हुए कहा है कि, छत्तीसगढ़ की यह बेटी आज पूरे देश का मान बढ़ा रही है। आपकी इस उपलब्धि पर पूरा छत्तीसगढ़ गर्वित है। आपको छत्तीसगढ़वासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button