छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

भिलाई मैराथन में गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चों ने दिखाया दमखम

कांकेर । बस्तर संभाग के कांकेर जिले के सुदूर अंचल में हास पेन बंशीलाल नेताम एवं केबीकेएस के द्वारा संचालित गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी, ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय रोड रेस में गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी के 8 बच्चों ने भाग लिया।

इस आयोजन में विधायक आशाराम नेताम का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंडर-17 वर्ग में लिकेवारी तारम ने 5 किलोमीटर दौड़ में चौथा स्थान हासिल किया।

18$ वर्ग में सर्जिना कोरटिया ने 8 किलोमीटर दौड़ में 13वां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पूजा सलाम, संतोषी भास्कर, और चांदनी साहू सहित अकादमी के बच्चों ने कुल 5 मेडल जीतकर अकादमी का गौरव बढ़ाया।

गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी के इस अद्वितीय प्रदर्शन के पीछे कोच प्रभा राम भगत और भावेश सलाम एवं कृष्ण सोरी का महत्वपूर्ण योगदान है, जो अकादमी का संचालन कर रहे हैं। यह उपलब्धि कांकेर जिले के सुदूर अंचल के बच्चों के सपनों को पंख देने और उन्हें खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। गोटुल स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि सुदूर क्षेत्रों की प्रतिभाएं भी बड़े मंचों पर अपनी जगह बना सकती हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker