काऊ कैचर टीम ने नाली में गिरे बछड़े को पहुंचाया उपचार करवाने पशु चिकित्सालय
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर को सड्डू विधानसभा स्थानीय निवासियों से एक बछड़े के अचानक सड़क के किनारे की नाली में गिर जाने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होते ही नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की काऊ कैचर टीम ने जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में जोन के तहत आने वाले कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के तहत सड्डू विधानसभा मार्ग क्षेत्र के किनारे की सार्वजनिक नाली में अचानक गिरे एक बछड़े को स्थल पर तत्काल पहुंचकर शीघ्रता से बछड़े को सार्वजनिक नाली से सुरक्षित बाहर निकाला और बछड़े को काऊ कैचर वाहन की सहायता से त्वरित प्राथमिक उपचार दिलवाने शासकीय पशु चिकित्सालय में ले जाकर छोड़ा. इस त्वरित कार्यवाही को लेकर सम्बंधित क्षेत्र सड्डू विधानसभा मार्ग के रहवासी स्थानीय निवासियों ने नगर पालिक निगम के आयुक्त सहित नगर पालिक निगम जोन 9 के जोन कमिश्नर सहित जोन स्वास्थ्य विभाग काऊ कैचर वाहन की टीम के कर्मचारियों, श्रमवीरों की सराहना की।