Bhopal News: भोपाल में धोती कुर्ता पहनकर खेला गया क्रिकेट मैच, संस्कृत में कमेंट्री
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को एक अनोखा क्रिकेट मैच देखने को मिला। मैच में क्रिकेट खिलाड़ी जर्सी और पैंट की जगह धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते नज़र आए। इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट की चर्चा हर तरफ़ हो रही है और इसकी तस्वीरें और वीडियोज़ भी वायरल हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मैदान पर उतरने वाले सभी क्रिकेट खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में हो रही है।
स्टेडियम पर मौजूद सभी खिलाड़ी भी एक-दूसरे से बातचीत संस्कृत में करते हुए दिखाई दिए। टूर्नामेंट का नाम महार्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट रखा गया है। मैच के दौरान खिलाड़ी अपील भी संस्कृत में कर रहे हैं, जिसका जवाब अंपायर तथास्तु कहकर दे रहे हैं।
भोपाल में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का मकसद संस्कृत को बढ़ावा देना है। इस क्रिकेटर में भी वही खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं, जो संस्कृत कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इसमें पढ़ाई कंप्लीट कर चुके हैं। टूर्नामेंट का शुरुआत भी मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 3 वर्ष से हो रहा है और हर बार इस अनोखे टूर्नामेंट को देखने के लिए काफी बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं।
महार्षि मैत्री टूर्नामेंट में 12 क्रिकेट टीम भाग ले रही है। हिस्सा ले रही हैं। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को संस्कृति बचाओ मंच अयोध्या दर्शन के लिए लेकर जाएगी। टूर्नामेंट कुल 3 दिन चलेगा। सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब स्टाइल में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
#WATCH | Madhya Pradesh: In a unique cricket tournament (Maharishi Maitri Match Tournament) organized by Sanskriti Bachao Manch in Bhopal, the players can be seen playing in ‘dhoti’ and ‘kurta’ while commentary is being done in the Sanskrit language. A total of 12 teams are… pic.twitter.com/VU7Y7y2t1Q
— ANI (@ANI) January 6, 2024
What a great read! The humor was a nice touch. For further details, click here: READ MORE. Let’s chat about it!