रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर फैलता नजर आ रहा है । राज्य में कोरोना संक्रमण से 81 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। वह कैंप भिलाई का रहने वाला था। मृतक किडनी सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित था। उसे उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई में भर्ती कराया था, जहां गुरुवार रात करीब 9.30 बजे उसकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। प्रदेश में गुरूवार को सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग जिले से छह मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजनांदगांव से एक, रायपुर से एक, रायगढ़ से दो, जांजगीर-चांपा से एक और बस्तर से एक मरीज की पहचान हुई है। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज 11 तथा रायपुर में सात हैं। प्रदेश में 4255 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 12 मरीजों की पहचान हुई। प्रदेश की कोरोना पाजिटिव दर 0.28 प्रतिशत पहुंच गया है, जो बुधवार को 0.15 था।स्वास्थ्य विभाग के
कोरोना से निपटने अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।
Excellent insights! Your breakdown of the topic is clear and concise. For further reading, check out this link: READ MORE. Let’s discuss!