छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में सपरिवार किया मतदान

रायपुर । उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बिलासपुर के सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल में सपरिवार नगर निगम के विकास के लिए मतदान किया।

वोटिंग के बाद साव ने नगरीय निकाय के सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से विनम्र अपील की है। उन्होंने कहा कि, ये लोकतंत्र का महापर्व है, प्रत्येक नागरिकों का मतदान एक बड़ा अधिकार है।

इस मताधिकार का प्रयोग करने अपने घरों से निकले और मतदान अवश्य करें।

साव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने शहरों को स्वच्छ, सुंदर, सुव्यवस्थित और विकसित बनाने के लिए अटल विश्वास पत्र जारी किया है, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला है।

शहरों के विकास का समग्र योजना अटल विश्वास पत्र में बनाया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, 173 नगरीय निकायों में वोटिंग हो रही है। प्रदेश के 10 नगर निगम, 39 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में मतदान हो रहे हैं।

सभी में प्रचंड मतों से भाजपा का कमल खिलने जा रहा है।

साव ने कहा कि, शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को अवश्य जिताएं। केवल भाजपा ही प्रदेश के शहरों का विकास करेगी।

महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों को कमल का बटन दबाकर जिताएं। इससे शहर स्वच्छ और सुंदर बनेंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker