मनोरंजन

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट आयशा खान का देसी अंदाज

नईदिल्ली। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर रोज कुछ नया हो रहा है। हाल ही में इस शो में आयशा खान की एंट्री की है। उन्होंने इस शो में आते ही धमाल मचा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा खान, मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। पहले तो आयशा ने मुनव्वर पर कई आरोप लगाए। हालांकि अब दोनों एक बार फिर से करीब आ गए। खैर, आयशा खान की खूबसूरती की बात की जाए तो इस मामले में वो घर में मौजूद सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स को टक्कर देती हैं। इस बीच आयशा खान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जनमें वो सलवार सूट और साड़ी में नजर आ रही हैं। सामने आई इस तस्वीर में आयशा खान साड़ी में नजर आ रही हैं। आयशा का ये लुक इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। आयशा की इस पिक्चर पर सभी लोग फिदा हो गए हैं। इस तस्वीर में आयशा खान ब्लू साड़ी में नजर आ रही हैं। आयशा का ये लुक देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। आयशा खान सलवार सूट में काफी हसीन लगती हैं। इस बात की गवाही आयशा खान की ये तस्वीर दे रही है। आयशा की इस पिक्चर से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं। बिग बॉस 17 में धमाल मचा रही आयशा खान को अक्सर खुले बालों में देखा जाता है। इस लुक में आयशा खान किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है। सलमान खान के शो बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट आयशा खान कैमरे के सामने पोज देने में माहिर है। इस तस्वीर में अदाकार स्वर्ग की अप्सरा लग रही हैं। बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट आयशा खान का ये लुक इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस फोटो में आयशा का अंदाज इतना कातिलाना है कि हर कोई घायल हो गया है। बताते चलें कि आयशा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आयशा अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

Related Articles

One Comment

  1. My coder is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using WordPress on various websites for about a year and am worried about switching to another platform. I have heard fantastic things about blogengine.net. Is there a way I can import all my wordpress posts into it? Any kind of help would be greatly appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker