राजधानी

विकसित भारत संकल्प यात्रा: शिविर में 1080 से अधिक नागरिकों ने पाया लाभ, 740 ने लिया विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

रायपुर । आज केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के तहत दिन की पहली पाली में शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के टिकरापारा में हरदेवलाला मन्दिर के समीपस्थ आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया। शिविर में छात्राओं ने मंच पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए जन – जन को समाजहित में पर्यावरण संरक्षण का सुन्दर सकारात्मक सन्देश दिया. विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अन्तर्गत आज दिन की पहली पाली में लगाये गये नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 के तहत शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड नम्बर 63 के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण विधायक प्रतिनिधि विजय अग्रवाल, निगम उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के पार्षद चन्द्रपाल धनगर गुड्डू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, पूर्व पार्षद रामकृष्ण धीवर भुण्डा, नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा सहित नगर पालिक निगम, रायपुर, जिला प्रशासन रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
आज दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 6 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी एवं रायपुर दक्षिण विधायक प्रतिनिधि विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों में जाकर किया । रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी एवं रायपुर दक्षिण विधायक प्रतिनिधि विजय अग्रवाल ने सम्बंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाओं का रायपुर शहर नगर पालिक निगम क्षेत्र के रहवासी समस्त पात्र नागरिकों को शिविर के माध्यम से सहजता व सरलता से दिलवाया जाना प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ । आज विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के शिविर में लगभग 1080 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। वार्ड क्रमांक 63 के शिविर में पहुंचकर लगभग 4700 से अधिक नागरिकों ने केन्द्र सरकार की लोकहितैषी योजनाओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत आज दिन की पहली पाली में शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के शिविर में जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें वार्ड क्रमांक 63 के शिविर में 181 नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दवाइयों सहित दिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 63 में लगाये गये शिविर में 740 नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। वार्ड क्रमांक 63 के शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 160 नागरिक एवं पीएम उज्जवला योजना से 254 नागरिक लाभान्वित हुए। वार्ड क्रमांक 63 के शिविर में पीएम स्वनिधि योजना से पात्र 58 नागरिक और आयुष्मान कार्ड योजना से पात्र 200 नागरिक प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए. शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के शिविर में स्थल पर 285 नागरिकों को तत्काल आधार कार्ड बनाकर दिये गये. वार्ड क्रमांक 63 के शिविर में 70 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई, जबकि 182 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker