अन्यदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बारिश की दोहरी मार,कई राज्यों बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली । पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों का मौसम बिगड़ने वाला है। दिल्ली-एनसीआर में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। सोमवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इन सभी राज्यों में पहले से पड़ रही ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश और शीतलहर (Cold Wave) दोनों का अलर्ट जारी किया है।
आज दिन में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में सोमवार (23 दिसंबर) को बादल छाए रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश भी दर्ज की गई। दिन के समय भी बारिश होने के आसार हैं।
26 और 27 दिसंबर को भारी बारिश का अनुमान

हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बड़े हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के चलते ठिठुरन बढ़ जाएगी। इस दौरान शीतलहर भी चलेगी।
इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि इस बारिश से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा जैसे क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट आएगी और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलेगी।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम

बदलते मौसम पैटर्न पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से बारिश और मौसम की स्थिति बदलने की उम्मीद है। सोमवार को दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के साथ ही मंगलवार को घना कोहरा छाया रहेगा। कड़ाके की ठंड के लिए लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश के इन हिस्सों में हो रही बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में हाल ही में भारी बारिश हुई है। ओडिशा, तटीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 23, 24 और 27 दिसंबर को कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ ही ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
कश्मीर में माइनस 14 से 18 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में तापमान माइनस डिग्री के नीचे चला गया है। कश्मीर में झीलें, झरने, नाले और पानी की पाइपलाइनें जम गई हैं। यहां का तापमान माइनस से 14 से 18 डिग्री नीचे हैं। कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker