देश

गुजरात के पोरबंदर में 480 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार

 गुजरात :- समुद्री रास्ते से भारत में ड्रग्स लाने का व्यापार दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसको लेकर सरकार और तटरक्षक बल दोनों ही चौक्कने हैं. इसी बीच ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक बड़े एक्शन में ATS, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और तटरक्षक बल ने तकरीबन 480 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए है. ये ड्रग्स एक नाव पर लाई जा रही थी जिसमें 6 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक बोट पाकिस्तानी है जिसमें से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

11/12 मार्च 24 की रात को एक संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक (ICG) ने खुफिया जानकारी के आधार पर, लगभग 480 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स लदी हुई बोट पकड़ी. इस पाकिस्तानी बोट में 6 लोग भी सवार थे जिन्हें नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इंडियन कोस्ट गार्ड जहाजों और डोर्नियर विमान के समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में नाव को पकड़ गया है. ऑपरेशन में ICG, NCB और ATS गुजरात ने साथ में इस मिशन को अंजाम दिया है.

ICG, NCB और ATS का संयुक्त मिशन

भारतीय तट रक्षक ने, एजेंसियों से विशिष्ट खुफिया इनपुट पर, सोमवार, 11 मार्च को रणनीतिक रूप से अपने जहाजों को अरब सागर में तैनात किया था. ICG ने अपने डोर्नियर विमान को संभावित क्षेत्रों में नाव को स्कैन करने और उसका पता लगाने का काम भी सौंपा. जिसके बाद क्षेत्र में गहन खोज की गई और टीम ने बाद नाव की पहचान की जो अंधेरे में संदिग्ध रूप से घूम रही थी.

बोट का पीछा करके रोका

टीम ने जब नांव की पहचान कर ली फिर उन्होंने आरोपियों को चुनौती दी. नाव ने सवार आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया, लेकिन आईसीजी जहाजों द्वारा चतुराई से उनका पीछा किया गया और फिर उनकी बोट को रोक लिया गया. जिसके बाद ICG का टीम बोट पर चढ़ गई और जांच की तो उन्हें करोड़ों के ड्रग्स मिले. पाकिस्तानी बोट की जांच पड़ताल की गई तो 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त बोर्डिंग टीम द्वारा जांच और नाव की खोजबीन से लगभग पता चला कि आरोपियों के पास लगभग 80 किलोग्राम नशीली दवाएं भी थीं. नाव को चालक दल सहित पकड़ लिया गया है और आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है. पिछले तीन सालों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker