छत्तीसगढ़
पत्नी के वियोग में पति ने कंटेनर के सामने कूदकर अपनी जान दी ऐसे लगाया मौत को गले
Bhilai Suicide News: पत्नी के वियोग में पति ने कंटेनर के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। (Suicide) प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोसानाला के पास दुर्ग से रायपुर जाने वाले कंटेनर के सामने सुशील यादव (36) ने छलांग लगा दिया। (Suicide) कंटनेर उसे कुचलता हुआ निकल गया। सुपेला थाना प्रभारी मनीष बाजपेयी ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह 9.41 बजे कोसानाला टोल प्लाजा के पास की है। भिलाई तीन आजाद चौक निवासी सुशील यादव की पत्नी के साथ मनमुटाव हो गया था। (Suicide) उसकी पत्नी करीब डेढ़ महीने से ससुराल छोड़ कर मायके चली गई है। इससे वह बहुत क्षुब्ध था। उसकी मानसिक स्थिति डगमगा गई थी। (Suicide) संभवत: वह सुबह-सुबह अपनी पत्नी से मिलने आया था और आत्मघाती कदम उठा लिया।