मनोरंजन
Trending

बिकिनी पहनने के लिए एशा देओल को लेनी पड़ी थी हेमा मालिनी की इजाजत

नई दिल्ली। साल 2004 में ईशा देओल,अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की एक फिल्म आई थी नाम था धूम। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी लेकिन एक और चीज जिसने फैंस का ध्यान खींचा वो थीं ईशा देओल।

Dhoom फिल्म के एक सीन में बिकिनी पहनने को लेकर Esha Deol को लेनी पड़ी थी  मां Hema Malini से इजाजत यहां जानें पूरी कहानी

एशा ने फिल्म में बिकिनी पहनकर स्क्रीन पर आग लगा दी थी। पॉपुलर गाना धूम मचाले अपने संगीत और दृश्यों की वजह से खूब चला था। एशा के बोल्ड लुक्स की हर तरफ चर्चा थी।

मेरी मां बहुत खुले विचारों की है

हाल ही में फिल्म ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एशा ने अपने ‘बिकिनी मोमेंट’ पर बात की। जब एशा से पूछा गया कि उनके इस बिकिनी अवतार पर उनकी मां का क्या रिएक्शन था।

इस पर एशा ने कहा कि हेमा मालिनी इस पर बिल्कुल शॉक्ड या सरप्राइज नहीं थी। उन्होंने कहा, “मेरी मां बहुत खुले विचार वाली महिला हैं।” उन्होंने आगे कि जब मैं छुट्टियों पर अपने दोस्तों के साथ जाती हूं तो भी मैंने बिकिनी पहनी है। इसमें गलत क्या है?”

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker