देश

शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत

श्योपुर । मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत हो गई। इस घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया और वर-वधू पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दूल्हा एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है।
श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक शादी के दौरान घोड़ी पर सवार एक दूल्हे की मौत हो गई, जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा और दुल्हन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूल्हा बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा और जैसे ही घोड़े पर बैठकर स्टेज की तरफ जा रहा था, उसी दौरान अचानक दूल्हे ने दम तोड़ दिया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया।

मौत से पहले दूल्हे ने घोड़े से उतरकर बारातियों के साथ जमकर डांस भी किया। दुल्हन सज-धजकर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हे के आने से पहले उसकी मौत की खबर आ गई। दूल्हे की मौत से पूरे श्योपुर शहर में शोक की लहर छाई हुई है। मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था।

विदिशा से भी सामने आया था ऐसा ही मामला

हालही में मध्य प्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था। यहां एक लड़की की डांस करते समय मौत हो गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही होती है, अचानक वह डांस करते समय स्टेज पर ही गिरती है और उसकी मौत हो जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की करीब 1.5 मिनट से डांस कर रही थी और अचानक उसकी मौत हो गई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लड़की की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker