सक्ती । सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिमतरा में दहेज हत्या के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार आरोपी परमेश्वर साहू आए दिन अपनी पत्नी प्रेमलता को नकदी और बाइक की मांग करते हुए मारता-पीटता था। इससे तंग आकर उसकी 6 माह की गर्भवती पत्नी प्रेमलता ने 5 जनवरी को अपने ससुराल में ही जहर का सेवन कर लिया था। इसके बाद बिलासपुर के सिम्स में इलाज के 12 जनवरी को उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमलता साहू की शादी वर्ष 2020-21 में ग्राम लिमतरा के रहने वाले आरोपी परमेश्वर साहू के साथ में सामाजिक रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। शादी के करीबन 3-4 माह बाद से ही पति परमेश्वर साहू के द्वारा नकदी 50000 रुपए व बाइक अपनी पत्नी व उसके परिजन से मांग करता था।
इसी बात लेकर आरोपी अपनी पत्नी प्रेमलता को लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करता था। इसकी जानकारी प्रेमलता ने अपने परिजनों को दी। बता दें कि प्रेमलता के परिजन ने उसके पति को अपने ग्राम बसनाझर में बुलाकर 20000 रुपए नकद की राशि दी। इसके संबंध में गांव में सामाजिक बैठक भी हुई लेकिन आरोपी के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आया।