ब्रेकिंग न्यूज़राशिफल
Trending

बार-बार शादी में आ रही रुकावट तो करें चूड़ी के ये अचूक उपाय

कई बार शादी-विवाह से जुड़ी परेशानियों के कारण घर में तनाव का माहौल रहता है। इसके पीछे कुछ गंभीर ज्योतिष कारण बताए जाते हैं। जैसे कि ग्रहों की दशा या दिशा, ग्रहों की अशुभ स्थिति या फिर गृह व वास्तु दोष का होना आदि शामिल है। ऐसे में बिना पैसे झोंके आप आसानी से कुछ उपायों को घर पर ही आजमा सकते हैं।
इन उपायों को करने से शादी में आने वाली परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चूड़ी से संबंधित कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपायों को करने से विवाह संबंधी समस्या दूर हो सकती है।

जल्द शादी के लिए उपाय

अगर किसी की शादी बार-बार किसी न किसी कारण से टूट जाती है। या फिर किसी कारण के चलते शादी में देरी होती है। तो आप चार चूड़ियां लें और उनको लाल कपड़े में बांधकर मां पार्वती को अर्पित करें। इसके बाद जिसकी शादी में दिक्कतें आ रही हैं, उस लड़के या लड़की के कमरे की अलमारी में मां पार्वती को अर्पित की गई चूड़ियों को रख दें।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय

अगर किसी दंपति के वैवाहिक जीवन में अधिक तवान रहता है। या फिर दंपति के बीच अक्सर अनबन या झगड़ा होता रहता है। ससुराल पक्ष में सास-ससुर से नहीं बनती है। तो इन सब परेशानियों व दिक्कतों को दूर करने के लिए चूड़ियों पर हल्दी और अक्षत लगाकर बेडरूम में रखी अलमारी में रखनी चाहिए। इससे दंपति के बीच तनाव दूर होगा।

संतान प्राप्ति के लिए उपाय

यदि किसी दंपति को संतान का सुख नहीं मिल रहा हो। तो हरी रंग की चूड़ियों को पीले कपड़े में लपेट लें फिर उसकी पोटली बनाकर श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी के समक्ष रखकर संतान के लिए कामना करें। अगले दिन उस पोटली को मंदिर से उठाकर केले के पेड़ के नीचे रख दें। इससे जल्द ही संतान प्राप्ति के योग बनेंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker