अन्यअपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

भाभी का देवर के साथ अवैध संबंध, बेटे ने देख लिया तो हुआ ये

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र में रहने वाली महिला का चचेरे देवर के साथ अवैध संबंध था। महिला के बेटे ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर महिला और उसके देवर ने बालक की पिटाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
बेटे को आए दिन मारपीट कर देते थे धमकी बेटे को भनक लगने के बाद में वे आए दिन दोनों मिलते थे और बेटे को मारपीट कर धमकी देते थे। पीड़ित बालक के पिता ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जब पीड़ित बालक के पिता ने देखा
18 अगस्त 2024 को दोपहर
चचेरे भाई के साथ आपत्तिजनक में पत्नी को देखा उसका विरोध करने पर महिला और चचेरे भाई ने उनसे गाली-गलौज की। इस पर दुकान संचालक ने अपने ससुर को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी दी।
पति ने पत्नी को भेजा मायके

ससुर को पूरी जानकारी दी गई इसे बाद महिला को उसके साथ मायके भेज दिया। मां के जाने के कुछ महीने बाद भी उनका बड़ा बेटा गुमसुम रहता था। पूछताछ में बालक ने अपने पिता को बताया कि मां और चाचा आए दिन मिलकर गलत काम करते थे।
बेटे ने कहा चाचा और मां मुझे मारते थे

पहली बार जब उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो मां और चाचा ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद वे आए दिन बालक की पिटाई करते थे। घटना से बालक अब भी सदमे में है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बाइक देने से इन्कार करने पर युवक पर चाकू से हमला

गैरेज संचालक के छोटे भाई से युवकों ने बाइक मांगी। मना करने पर युवकों ने बेसबाल स्टीक और चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल को दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवक के बड़े भाई ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है।

इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाले रितेश साहू गैरेज चलाते हैं। उनकी नेहरू नगर में गाड़ी गैरेज है। गुरुवार 14 नवंबर की शाम वे अपनी दुकान में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई प्रिंस साहू के दोस्त साहिल दुबे ने काल किया।

उसने बताया कि सुबह करीब 10 बजे के करीब डबरीपारा अटल आवास के पास दीपेश साहू, कालू त्रिपाठी और दीपक साहू ने प्रिंस से बाइक मांगी थी। मना करने पर युवकों ने प्रिंस पर बेसबाल स्टीक और चाकू से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान प्रिंस को छोड़कर युवक भाग निकले। प्रेम पासी और वहां मौजूद लोगों ने घायल को सिम्स पहुंचाया। घायल ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। स्वजन ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker