खेल

Ind vs SA 1st Test : भारत इन तीन कारणों से हारी पहला टेस्ट मैच

नईदिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से करारी हार थमाई। भारत का दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना अब और बढ़ गया है। रोहित ब्रिगेड भी 31 साल बाद भी सीरीज जीतने में असफल रहेगी। बात करें पहले टेस्ट मैच की तो भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली। मार्को यान्सन ने नाबाद 84 रन बनाए। भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ही सिमट गई। विराट कोहली और शुभमन गिल दोहरे अंक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी रहे। आइए जानते हैं भारत की हार के तीन बड़े कारण।
भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का न चलना रहा। पहली और दूसरी पारी को मिलाकर देखा जाए तो 13 बल्लेबाज दोहरे अंक तक का स्कोर नहीं कर पाए। इसमें रोहित का भी नाम शामिल रहा। रोहित ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके। दूसरी पारी में मात्र दो बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में लाइनलेंथ की कमी देखने को मिली। प्रसिद्ध कृष्णा के टेस्ट डेब्यू को विपक्षी खिलाड़ी ने न भूलने वाला बना दिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कृष्णा के खिलाफ जमकर रन बटोरे। कृष्णा ने 20 ओवर में 93 रन खर्च किए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 19 ओवर में 191 रन खर्च किए। हालांकि, दोनों को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

One Comment

  1. A very well-written piece! It provided valuable insights. What are your thoughts? Check out my profile for more discussions!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker