खेल

IND vs SA 2nd Test : सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए भारतीय टीम केपटाउन पहुंची

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम नए साल की सुबह केप टाउन पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने नए साल की पहली सुबह टीम इंडिया का केप टाउन पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में केप टाउन का हवाई जहाज से कुछ नजारा दिखाया गया है। इसके साथ ही भारतीय खिलाडिय़ों की एक झलक भी दिखाई गई है। 3 जनवरी को आपसे मिलते हैं। इसके बाद वीडियो में जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा भी नजर आए। टीम इंडिया यहां साउथ अफ्रीका से सीरीज बराबर करने उतरेगी।
बता दें कि सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच टीम ने एक पारी और 32 रन से जीत हासिल की। भारत दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 31 साल से कोई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाया है। ऐसे में अब भारत दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगा। इससे पहले भारतीय टीम नेट पर भी जमकर पसीना बहा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker