अन्यखेलब्रेकिंग न्यूज़
Trending

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदा

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली।

मैच के चौथे दिन सोमवार को 534 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रन पर ऑल आउट हो गई। आखिरी आउट होने वाले बैटर एलेक्स कैरी रहे।

उन्हें 36 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने बोल्ड किया। इससे पहले भारत ने 6 विकेट पर 487 रन के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित की थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी में 46 रन की लीड मिली थी।

इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले सभी 4 टेस्ट जीते थे और इन सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी।

लेकिन, इस बार भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे।

ये भारत की SENA (South Africa, England, New Zealand and Australia) देशों में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, भारत ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 279 रन से जीता था।

इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम WTC Points table में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए फिर से नंबर-1 हो गई है और उसके फाइनल खेलने की उम्मीदें बरकरार हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker