खेलब्रेकिंग न्यूज़
Trending

आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी, जाने कब होगा पहला मैच

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया। पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के 18वें सत्र का आगाज 22 मार्च से होगा। वहीं, फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डंस में ही खेला जाएगा। 23 मार्च को आईपीएल का एल क्लासिको यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इनमें नॉकआउट राउंड भी शामिल है।
इस दौरान 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे। आगामी संस्करण की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन स्टेडियम में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से होगी। वहीं 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दूसरा मैच होगा। बता दें कि 25 मई को फाइनल मैच खेला जाना है।
IPL 2025 के नॉक-आउट मैचों की शुरुआत 20 मई को क्वालीफायर-1 मुकाबले से होगी। वहीं, 21 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर-2 मुकाबला 23 मई को होना है, जबकि आखिर में 25 मई को फाइनल मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में होगा। बता दें कि क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद में होंगे, जबकि क्वालीफायर-2 भी ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा। BCCI ने आगामी सीजन के लिए विशाखापत्तनम को मेजबानी के लिए बरकरार रखा है। पिछले साल की तरह इस बार भी विशाखापत्तनम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का दूसरा घरेलू मैदान बना रहेगा। विशाखापत्तनम के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला के मैदानों पर भी कुछ मैच होंगे। गुवाहाटी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने दूसरे घर के रूप में चुना है, जबकि धर्मशाला का मैदान पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा घर होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker