छत्तीसगढ़
Trending

जतिन नचरानी बने सीसीसीआई के नए मंत्री, 2028 तक रहेंगे पद पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीसीआई) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने जतिन नचरानी को संगठन के मंत्री पद पर मनोनीत किया है। यह नियुक्ति आगामी वर्ष 2028 तक प्रभावी रहेगी। 2 सितंबर को जारी आदेश के तहत थौरानी ने नचरानी को औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपा।

सीसीसीआई राज्य के व्यापारिक और औद्योगिक हितों की प्रमुख प्रतिनिधि संस्था है। सतीश थौरानी ने नचरानी की नियुक्ति पर कहा कि उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। रायपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी जतिन नचरानी पूर्व में भी कई व्यापारिक मंचों पर अपनी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनके जुड़ने से विशेषकर युवा उद्यमियों को प्रेरणा मिलेगी।

नए मंत्री के रूप में पदभार संभालते हुए जतिन नचरानी ने कहा, “मैं संगठन की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और स्थानीय व्यापारियों की आवाज़ को मजबूती से आगे बढ़ाऊंगा।” उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ, वरिष्ठ सलाहकार अमर गिदवानी, उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी, मंत्री धनेश मटलानी, राधा किशन सुंदरानी, राजेश वासवानी और रितेश बाधवा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button